DIET Rudraprayag

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 की अनुशंसाओं के अनुपालन में प्रत्येक जनपद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गयी। रूद्रप्रयाग से 08 कि0मी0 दूर श्री बद्रीनाथ को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर जनपद रूद्रप्रयाग का जिला संसाधन केन्द्र रतूड़ा शासनादेश सं0-11/XXIV(2)/2006 दिनांक 01 मार्च-2006 के अनुसार स्थापित किया गया। संसाधन केन्द्र को भारत सरकार के शिक्षक शि़क्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय पाठयचर्या-2009 के आलोक में शासनादेश सं0-472/XXIV-3/13/04(65)2005 दिनांक 27 जून-2013 के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के रूप में उच्चीकृत किया गया है। MISSION STATEMENT- '' गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों के क्षमता संवर्द्धन एवं शिक्षक प्रशिक्षुओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, समावेशी तथा मानवतावादी दृष्टिकोण, ज्ञान, नवोन्मेषी दृष्टियुक्त शिक्षण अभिवृत्ति के विकास हेतु समर्पित ''I

PDF Section

Image Section

DRG Maths Report 2023-24 (13-14 Sep. 2023) FLASH CARD WORKSHOP BASED ON FLN