DIET Pithoragarh

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के मुख्यालय से 53 किमी0 दूर ओगला-थल मोटर मार्ग पर तहसील मुख्यालय डीडीहाट में स्थापित किया गया है। जो समुद्र तल से 1625मीटर की ऊॅचाई पर स्थित है। संस्थान परिसर के चारों ओर विस्तृत रूप सेे फैले हरित युक्त सघन वन तथा उत्तर दिशा में स्थित नंदादेवी, नंदाकोट, पंचाचुली आदि हिमाच्छादित पर्वत शिखर अपनी अनुपम छटा से इस संस्थान की स्थिति को चित्ताकर्षक बनाते हैं। संस्थान कि स्थापना से पूर्व इस स्थान पर 02 अक्टूबर 1961 में राजकीय दिक्षा विद्यालय कि स्थापना कि गयी थी। जो बेसिक विद्यालयों के लिये पुरूष शिक्षकों के प्रशिक्षण का संचालन करता था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 की शैक्षिक संकल्पनाओं के व्यवहारिक क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जनपद में एक जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान के रूप में उच्चीकृत किया गया है। यद्यपि वर्ष 1988-89 में फेज वन केे अन्तर्गत इस संस्थान को स्थापित किया गया था, लेकिन वर्ष 1994-95 से विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों कि नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर ही यह संस्थान व्यावहारिक रूप से क्रियान्वित हो पाया।

PDF Section

Image Section

Computer Training for UPS Teache